संजीव जिंदल ( प्राईम पोस्ट पंजाब )
मानसा 27 मई 2022 : डीएवी स्कूल मानसा में पर्यावरण को साफ सुथरा बनाने के लिए जल संरक्षण तथा भूमि संरक्षण के लिए प्रथम तथा द्वितीय कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ‘स्लोगन राइटिंग’ गतिविधि आयोजित की गई। इस ‘स्लोगन राइटिंग’ से संबंधित कुछ विषय जैसे -जल सरंक्षण, भूमि संरक्षण तथा स्वच्छता रखे गए। बच्चों ने इस गतिविधि में उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया और अच्छे-अच्छे स्लोगन लिखकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य विनोद राणा ने बच्चों को जल व भूमि का महत्व बताते हुए उसके बचाव और रख रखाव के लिए प्रेरित किया।