संजीव जिंदल ( प्राइम पोस्ट पंजाब )
मानसा 29 अप्रैल 2022 :स्थानीय एसडीकेएल डीएवी पब्लिक स्कूल में बच्चों में संतुलित भोजन खाने की आदतों को सुदृढ़ करने केलिए भोजन और पोषण से संबंधित कक्षा पहली व दूसरी की पौष्टिक सलाद सजावट की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों की रचनात्मक और कलात्मक गुणों को परखा गया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका मैडम सुनैना और मैडम सुदेश ने निभाई। बच्चों ने इस प्रतियोगिता में कच्ची सब्जियों और फलों का प्रयोग करते हुए कई अनोखी आकृतियां बनाई। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में पढ़ाई के साथ साथ रचनात्मकता गुणों का विकास करना है ।इस प्रतियोगिता के अंत में स्कूल के प्रिन्सिपल विनोद राणा ने बच्चों का हौंसला बढ़ाया और विजेता बच्चों को बधाई दी।